दुनिया

इज़रायल-लेबनान सीमा क्लोज़्ड मिलिट्री जोन

84views
Share Now

नई दिल्ली:इज़रायल जहां दक्षिण मोर्चे से घुसकर गाज़ा में जमीनी हमले की तैयारी में है. वहीं, उत्‍तर में लेबनान की सीमा पर भी उसे मजबूत मोर्चाबंदी करनी पड़ी है.इज़रायल ने कहा है कि जैसे ही खतरे का सायरन बजे, लोग तुरंत नजदीकी शेल्‍टर होम में जाएं.इज़रायल ने इसे क्‍लोज मिलिट्री जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इज़रायल ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे ब्‍लू लाइन(इज़रायल-लेबनान सीमा) के साढ़े चार किलोमीटर के दायरे में न आएं, क्‍योंकि यहां वे गोलीबारी के शिकार हो सकते हैं. इज़रायल ने अपने नागरिकों से कहा है कि वह शेल्‍टरों के नजदीक रहें, ताकि हिजबुल्‍लाह के हमलों की चपेट में आने से बच पाएं. हिजबुल्‍लाह की ओर से जारी गोलीबारी के बीच  एक शख्‍स की मौत हो गई थी. इसके बाद इज़रायल की ओर से सीमावर्ती इलाके में रहनेवाले लोगों को ये दिशानिर्देश जारी किये गए हैं.

Share Now

Leave a Response