रायपुर । अग्रसेन महाविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर स्तरीय (पुरुष वर्ग) फुटबॉल प्रतियोगिता आज पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुई।इसके फाइनल मैच में विप्र महाविद्यालय रायपुर की टीम विजेता बनी ।
पहला सेमीफाइनल विप्र महाविद्यालय रायपुर एवं जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के मध्य हुआ जिसमें विप्र महाविद्यालय विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल रावतपुरा सरकार कॉलेज एवं नेताजी सुभाष कॉलेज अभनपुर के बीच हुआ जिसमें नेताजी सुभाष महाविद्यालय विजयी रहा। उसके बाद हुए फाइनल मैच में विप्र महाविद्यालय रायपुर ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय अभनपुर को 3-0 से पराजित कर दिया।