बेमेतरा, :विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता योगेश तिवारी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेंगे। इस अवसर पर राजधानी रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, डॉ रमन सिंह, नितिन नवीन अरुण साव, नारायण चंदेल, विजय बघेल, सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत जंयती भाई पटेल की उपस्थिति में किसान नेता योगेश तिवारी भाजपा में शामिल होंगे।
किसान नेता योगेश तिवारी ने समारोह की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को रावण भाटा मैदान पहुंचे। जहां समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।किसान नेता ने बताया कि समारोह में विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का लक्ष्य है।किसान नेता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी ने देश को विश्व सम्मान दिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जाने वाले जन कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सीधा लाभ मिला है । आज गरीब, मजदूर व महिलाएं मोदी सरकार की योजनाएं से लाभान्वित हो रहे हैं । जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, शौचालय योजना, मुद्रा लोन योजना, गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज, किसान सम्मन निधि योजना, हर घर जल पहचाने जल जीवन मिशन योजना समेत अन्य योजनाओं से शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर लोगों का जीवन बेहतर हुआ है । इसलिए भारतीय जनता पार्टी की रीति व नीति से प्रभावित होकर शामिल होने का निर्णय लिया है ।