बेमेतरा:पूरा विश्व पितर देव की आराधना में लगे हुए है ऐसे में जिला मानस संघ बेमेतरा के आह्वाहन सभी शक्ति केंद्र मजबूत हो सभी शक्ति केद्रो में रामायण का आयोजन हो जिससे व्याख्याकार एवं संगीत पक्ष से जुड़े हुए मानस पथिक को मंच प्रदान कर उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया जाए। उनको एक प्लेटफार्म दिया जाए ताकि वह भी प्रतियोगिता एवं सम्मेलन मंचों में अपनी प्रस्तुतीकरण दे सके उक्त अवसर में मानस शक्ति केंद्र भिंभौरी द्वारा भव्य मानस पितर महोत्सव एवम मानस संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे भगवान श्री रामचंद्र जी , आंजनेय हनुमान जी एवं समस्त ग्राम के देवी -देवता एवं हमारे पूर्वज पितरों को याद करके ग्राम के पुरोहित अजय शर्मा के द्वारा ग्राम सभा के अध्यक्ष आदरणीय कुंजलाल साहू , टीकम सिंह वर्मा ,ग्राम पंचायत भिंभौरी के सरपंच माहेश्वरी खिवराज धीवर जनपद सदस्या चेतना वर्मा ,बबला वर्मा , मानस शक्ति केंद्र भिंभौरी के अध्यक्ष महाराज दिन धीवर, उपाध्यक्ष सुदामा साहू , सचिव गंगा निषाद , कोषाध्यक्ष हीरालाल साहू , वरिष्ठ संरक्षक भुलु राम वर्मा ,वरिष्ठ संरक्षक हरिश्चंद्र वर्मा , एवं वरिष्ठ जनों के कर कमल से पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे स्थानीय मानस मंडली श्री दिन मानस मंडली भिंभौरी जय शीतला मानस मंडली ढाबा ,श्री आदर्श शिवगंगा मानस परिवार गब्दा ,जय बजरंग मानस मंडली हरदी,नवदीप मानस मंडली पुराना लाटा ,श्रद्धा सुमन मानस मंडली पिरदा, शक्ति संगम मानस मंडली भिंभौरी ,जागृति मानस मंडली कोटा ,अखंड ज्योति मानस परिवार ढाबा,श्री हरि शिव मानस मंडली सिलघट श्री हरि ओम मानस मंडली देवसरा ,जय श्री राम मानस मंडली हरदी ,शिव शक्ति मानस मंडली नया लाटा ,श्री विधि हरिहर मानस मंडली भिंभौरी की संगीत मय प्रस्तुति हुवा सभी मानस मंडलिया एक से बड़कर थी एवम प्रस्तुति शानदार थी।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?:योगी आदित्यनाथ
- जिले की प्रभारी सचिव ने नशा मुक्ति केन्द्र ‘संकल्प’ का किया, निरीक्षण
- “जागव वोटर” जाबो कार्यक्रम का हुआ, आयोजन
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘उत्तरायणी कौथिग-2025’ के समापन समारोह में हुए,सम्मिलित
- मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ,आयोजित