मुम्बई: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने साढ़े चार सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार है।इस बीच ऐसी खबरें आई हैं कि अपनी इस फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ा दी है और अब वह 50 करोड़ रूपये चार्ज कर रहे हैं। इस पर खुद सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ा दी है और अब वह प्रति फिल्म 50 करोड़ रूपये चार्ज करेंगे। इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी देओल ने कहा कि पैसे का मामला काफी निजी होता है और इस बारे में कुछ साझा नहीं करना चाहिए।सनी देओल ने आगे कहा कि वह फिलहाल सिर्फ ‘गदर 2’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। वह अपनी फीस के बारे में फैसला तब करेंगे, जब कोई नई फिल्म साइन करेंगे। अपनी फीस बढ़ाने को लेकर सनी देओल ने कहा कि वह अपनी कीमत जानते हैं और अपनी कीमत से कभी समझौता नहीं करते। सनी देओल ने आगे कहा कि परिवार उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है। ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई। इसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम रोल में हैं। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ‘गदर 2’ का कुल कलेक्शन करीब 461.05 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब तक 593.2 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।

ब्रेकिंग
- राष्ट्रपति कल 24 मार्च को छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में होंगी, शामिल
- छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के सम्मेलन में शामिल हुए,उप मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से की, मुलाकात
- केंद्रीय खेल मंत्री ने साइकिल चलाकर मोटापे के खिलाफ ‘फिट इंडिया’ का दिया,संदेश
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिठूर महोत्सव 2025 कार्यक्रम में हुए,शामिल