देश

हिमाचल के कुल्लू में भीषण भूस्खलन

115views
Share Now

नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भीषण भूस्खलन से कई घर ढहे गए हैं. पहाड़ी इलाके में हुए भीषण भूस्खलन में ढही इमारत और मकानों के मलबे में काफी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज से अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

कुल्लू के नए बस स्टैंड के साथ लगी 7 इमारतें लैंडस्लाइड में ढह गई हैं। लैंडस्लाइड में ढहती इमारतों का लाइव वीडियो भी सामने आया है। हादसा सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर हुआ है। लैंडस्लाइड में जो इमारतें गिरी हैं, उनमें से दो बिल्डिंग में अलग-अलग बैंक भी चल रहे थे। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग में दरारें पड़ गईं थी, जिसके बाद तीन दिन पहले प्रशासन ने इन इमारतों को खाली करवा लिया था। सोशल मीडिया पर भूस्खलन के वीडियो में पहाड़ के दरकने से घाटी में बसे मकान सहित कई बहुमंजिला इमारतें ढहती हुई दिखाई दे रही हैं.

Share Now

Leave a Response