रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के सभी रेंज के नए पुलिस महा निरीक्षको और उप महानिक्षको की बैठक लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की । बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बैठक में प्रदेश में कानून और व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पुराने गुंडों बदमाशों, चाकुबाजो, सट्टा, जुआ और ऑन लाइन गेमिंग के संबध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेते हुए इन पर कड़ाई से प्रभावी रोकथाम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा आज शाम पुलिस मुख्यालय में सभी रेंज के महानिरीक्षकों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों की विस्तृत और गहन समीक्षा करेंगे।

ब्रेकिंग
- कलेक्टर ने समीक्षा बैठक लेकर अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई के दिए,निर्देश
- राज्यपाल पहुंचे मैनपाट, किया उल्टा पानी पर्यटन स्थल का निरीक्षण
- प्रधानमंत्री के बिलासपुर दौरे की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर लिया, जायजा
- अपने घर, कार्यालय ,स्कूल, कॉलेज, जहां कहीं भी संभव हो एक पेड़ अपने मां के नाम से अवश्य लगाएं : राज्यपाल
- पांच रूपये में भरपेट भोजन, हर दिन लगभग 300 श्रमिकों का भर रहा पेट