पंकज शर्मा ने विधायक सत्यनारायण शर्मा के विकास कार्यों तथा उनकी सजगता से आम जनता को अवगत कराने का कार्य किया, प्रारंभ
रायपुर :ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भनपुरी के पूर्व उपसरपंच अजय साहू ने बताया कि रायपुर ग्रामीण विधान सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज शर्मा का नेतृत्व पाकर उत्साहित है तथा घर घर जाकर कांग्रेस की नीतियों एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, महिलाओं, दलितों, एवं शोषितों के हित मे किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराने का कार्य कर रहे है। रायपुर ग्रामीण में पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा के विकास कार्यों तथा उनकी सजगता एवं संवेदनशीलता से आम जनता को अवगत कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
इस कार्य में युवा नेतृत्व पंकज शर्मा के मार्गदर्शन मिलने से कार्यकर्ता उत्साहित है तथा रायपुर ग्रामीण विधानसभा में चुनाव के दौरान जीत का रिकार्ड बनाने के लिए अभी से प्रयास प्रारंभ कर दिया है जिसमे आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। श्री साहू ने बताया की ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों ने किसानों के प्रति भूपेश बघेल के अनुकरणीय कार्यों के चलते कांग्रेस को पुन: जिताने का मन बना लिया है। किसानों एवं आम मतदाताओ का स्पष्ट कहना है की भूपेश है तो भरोसा है। वो जो बोल देते है वो करके दिखाते वहीं किसान एवं आम मतदाताओं ने भाजपा को लबारो की पार्टी बताते हुए कहा की भाजपा पर भरोसा नहीं कर सकते। भाजपा घोषणा करके मुकरने वाली पार्टी है। ये गंगा जी में खड़े होकर भी कोई बात कहे तो उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। श्री साहू ने कहा आम मतदाता भी समझ चुका है की कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी को भरोसे में लेकर कार्य करती है। दलित, पीड़ित, शोषित, पिछड़े तबके सहित सभी के उत्थान के लिए यह पार्टी सदैव तत्पर रहती है। श्री भूपेश बघेल आज की तारीख में छत्तीसगढ़ की अस्मिता के पर्याय बन चुके हैं। यति यतन लाल वार्ड नंबर 4 के जन संपर्क के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने पूर्व पार्षद घासी राम साहू का कुशलक्षेम पूछा एवं आशीर्वाद लिया इस अवसर पर भनपुरी के कांग्रेसी नेता जीत सिंह कमलेश मिश्रा शहर उपाध्यक्ष जय शंकर तिवारी सुरेंद्र चौधरी छाया पार्षद गायत्री सिंह चेतन यादव राजेश मिश्रा रुकुम लाल वर्मा समीम खान रामकृष्ण सेन मनी राम वर्मा अमित सरकार केशव सिन्हा दीपक पाल बृज लाल धीवर अवध राम साहू चांद अहमद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।