
रायपुर.: छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र महाविद्यालय में सिद्धि विनायक का चतुर्थ स्थापना दिवस महोत्सव एवं विप्र पब्लिक स्कूल षष्टम स्थापना दिवस महोत्सव कल 10 जुलाई सोमवार को सुबह 8:30 से धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मेघेश तिवारी ने कहा इस गरिमामय अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार मोदक अर्चन, दूब अर्चन,रूद्र अभिषेक एवं हवन _पूजन वैदिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होगा।
सिद्धि विनायक का चतुर्थ स्थापना दिवस महोत्सव एवं विप्र पब्लिक स्कूल षष्टम स्थापना दिवस के
अवसर पर आचार्य ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद जी महाराज (प्रमुख, शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर )आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहेंगे। प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि महोत्सव में विप्र शिक्षण प्रबंध समिति के सदस्य , छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन एवं समस्त प्राध्यापक, शिक्षक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे।