रायपुर:छ ग कराते – डो एकेडमी रायपुर® के चार कराते खिलाड़ियों को आज आयोजित बेल्ट सेरेमनी कार्यक्रम में छ ग शासन खेल विभाग के शहीद विनोद चौबे सम्मान (2019) से सम्मानित सेंसई अनीस मेमन (ब्लेक बेल्ट पांचवी डिग्री – Go Dan) ने ब्लेक बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया। वहीँ एकेडमी के सीनियर्स खिलाड़ियों ने प्रमाण पत्र वितरण किया।
*श्री गुजराती स्कूल रायपुर की खेल शिक्षक एवँ अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी कु टिकेश्वरी साहू ने ब्लेक बेल्ट द्वितीय डिग्री (Ni Dan) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अनीस मेमन से बेल्ट एवँ सन्दीप शुक्ला, नीलिमा यादव एवं राजेश्वर श्रीवास से प्रमाणपत्र प्राप्त किया।*
*अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी एवँ RJ (रेडियो जॉकी) रायपुर की कु प्रणिता मेश्राम ने ब्लेक बेल्ट प्रथम डिग्री (Sho Dan) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अनीस मेमन से बेल्ट एवँ अविश तलमले तथा संदीप सोनवाने से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।*
गुजराती स्कूल की 11वीं छात्रा और अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स खिलाड़ कनिष्का श्रीवास ने ब्लेक बेल्ट प्रथम डिग्री (Sho Dan) परीक्षा उत्तीर्ण कर अनीस मेमन से बेल्ट एवँ रक्षा जोशी घोष, शीतल पवार तथा नीलिमा यादव से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।गूगल कंपनी में हाल ही में चयनित इंजीनियर, राष्ट्रीय मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी हर्ष शर्मा ने ब्लेक बेल्ट प्रथम डिग्री (Sho Dan) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अनीस मेमन से बेल्ट एवँ संदीप शुक्ला से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।हर्ष शर्मा के गूगल कंपनी में चयनित होकर पूना जाने के पूर्व छ ग कराते एकेडमी के अनीस मेमन एवँ टीम हियाल तथा आदि शक्ति नारी उन्नयन संस्था रायपुर इकाई की अध्यक्ष अन्नू देवी कँवर, हर्ष राय, उत्तम बघेल आदि ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया वहीँ कनिष्का श्रीवास को चेन्नई umai नेशनल में जीता गया स्वर्ण पदक भी संदीप शुक्ला, संतराम ध्रुव द्वारा प्रदान किया गया।इस अवसर पर एकेडमी के अनेक सीनियर्स, जूनियर्स कराते, मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी उपस्थित थे।