+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 22, 2024
देश

विप्र कॉलेज में नैक पियर टीम ने किया,विजिट

141views
Share Now

रायपुर:छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम द्वारा 6 व 7 जुलाई को निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम दिवस महाविद्यालय के समस्त विभाग एवं संसाधनों का मूल्यांकन किया गया। नैक टीम के सदस्य चेयर पर्सन डॉ. सैयद अखिल अहमद पूर्व कुलपति (डीन फैकल्टी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मैसूर विश्वविद्यालय कर्नाटक) एवं कोऑर्डिनेटर डॉ. विवेक कोहली (प्राचार्य सोहन लाल डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन अंबाला हरियाणा) ने समस्त विभागों के निरीक्षण के अंतर्गत प्राध्यापकों के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन, प्रयोगशाला एवं महाविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं का आंकलन किया। इसके साथ भूतपूर्व विद्यार्थियों, पालकों ,सोसायटी के सदस्यों एवं महाविद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अलग-अलग बैठक करके महाविद्यालय के गतिविधियों का आंकलन किया।
यह जानकारी देते हुए विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मेघेश तिवारी ने कहा 2014 में नैक ने पहली बार महाविद्यालय का निरीक्षण परीक्षण किया था। जिसके उपरांत बी प्लस ग्रेड मिला था।महाविद्यालय ने नियमानुसार दूसरे चरण के लिए फरवरी 2023 में नैक की समस्त नियमों को पूर्ण किया।जिसके परिप्रेक्ष्य में नैक पियर टीम ने महाविद्यालय के उपलब्ध संसाधनों व अकादमिक, क्रीड़ा व अन्य उपलब्धि का निरीक्षण परीक्षण किया। इसके उपरांत अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं सुआ ,कर्मा लोक नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति का झलक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने योग पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सबको अचंभित कर दिया। अंत में प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि नैक पियर टीम के सदस्य डॉ. सैयद अखिल अहमद एवं डॉ. विवेक कोहली के सहजता और सरलता ने सम्पूर्ण महाविद्यालय को प्रोत्साहित किया है।उनका मार्गदर्शन निश्चित ही शैक्षणिक स्तर के वृद्धि में सहायक होगा। इसके लिए महाविद्यालय परिवार उनके मार्गदर्शन को क्रियान्वित करके आभार प्रदर्शित करेगा। इस अवसर पर शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में प्रो. रोहिणी प्रसाद सहित प्रबंध समिति के समस्त सदस्य सहित वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। दूसरे दिन आज 7 जुलाई को नैक पियर टीम निरीक्षण एवं मूल्यांकन के दूसरे दिवस का कार्य पूर्ण करेगी।

Share Now

Leave a Response