+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Thursday, October 24, 2024
शहर

अब ऊर्जा बचत के उद्देश्य से LED बल्ब का NGO के माध्यम से पूरे विधानसभा में किया जा रहा निःशुल्क वितरण:विकास

116views
Share Now

रायपुर:राजधानी  के पश्चिम विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय द्वारा NGO के माध्यम से लगातार क्षेत्रवासियों के जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने हेतु आवश्यक पहल किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में पहले धुँआरहित चूल्हा और अब उर्जाबचत करने वाले LED बल्ब का वितरण किया जा रहा हैं,जिस पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा हैं। ताजा मामला सामने आया हैं रायपुर पश्चिम के रामकुंड से जहाँ पर क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय द्वारा उर्जाबचत हेतु LED बल्ब का वितरण किया जा रहा था उस शिविर में पहुँचकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा हंगामा कर व्यवधान उत्पन्न किया गया और क्षेत्रीय जनता के साथ गाली-गलौच की गई। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बताया गया कि LED बल्ब वितरण शिविर में पहुंचकर राजेश मूणत और उनके साथियों के द्वारा हंगामा किया गया और बल्ब लेने के लिए आई हुई जनता के साथ बिना मतलब बदतमीजी करने लगें। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि 15 साल तक पूर्व मंत्री और उनके साथियों द्वारा क्षेत्र की जनता को ठगा गया और अब जब हम आम जनता के जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए काम कर रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों के पेट में दर्द हो रहा हैं।

 

 

Share Now

Leave a Response