+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 22, 2024
शहर

विधानसभा चुनाव को लेकर खरसिया छेत्र के पोलिंग बूथ भवन की समीक्षा: एसडीएम खरसिया ने की सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक

100views
Share Now

खरसिया।आज दिनांक 28/06/23 को मतदान केन्द्रों के युक्ति युक्तकरण एवं द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में खरसिया छेत्र के सभी राजनैतिक दलों प्रमुख नेताओं के साथ आज अवश्यक बैठक हुई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी (रा.) खरसिया के सभा कक्ष में रखी गई। जिसमें निम्नलिखित राजनैतिक पार्टी दलों के शहर एवं ब्लॉक के अध्यक्षगण उपास्थित रहे।
उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के द्वारा एस डीएम खरसिया को सुझाव दिया गया की मतदान केन्द्र नवीन प्रा.शाला खरसिया (हरिजन मोहल्ला) के समस्त मतदाताओ को रेलवे लाईन पार कर मतदान केन्द्र तक जाना पडता है। जिसे बदलकर स्वामी आत्मानंद स्कूल खरसिया किये जाने की सुझाव सभी राजनैतिक दलों द्वारा रखी गई। जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (रा) खरसिया द्वारा विधानसभा खरसिया के कुछ मतदान केंद्रो के भवन परिवर्तन किये जाने के प्रस्ताव के संबंध में सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया।
मतदान केंद्र गंज पीछे क्रमांक 91 एवं 92 को शहर खरसिया के सभी राजनीतिक दल के द्वारा सिंधी कालोनी मे स्थिति समुदाविक भवन मे मतदान करवाने के लिये स्थानतरण करने हेतु प्रस्ताव दिया गया। जिस पर सर्व समिति से सभी राजनीत दलों ने स्वीकार किया
छेत्र के सभी राजनीतिक दलों का मतदाता पूनरीक्षण के दौरान अपने अपने बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति सभी मतदान केंद्रों मे किया जाकर बीएल ई की सूची प्रदाय करने हेतु आग्रह किया गया है।
आज के उक्त महत्वपूर्ण बैठक में आम आदमी पार्टी की और से कोई भी सदस्य मौजूद नहीं रहें बाकी खरसिया विधानसभा छेत्र के सभी राजनीती दल के नेतागण प्रमुख रूप से बैठक मे मौजूद थे। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी सें रणधीर शर्मा,सुनील शर्मा,राम शर्मा
छेदी शर्मा,सुकदेव डनसेना,गोवर्धनसिंह भारतीय जनता पार्टी सें सतीश अग्रवाल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी सें तरुण सिंह ठाकुर,मोनू केशरी,
*भूपेंद्र दास महंत, बहुजन समाज पार्टी सें नीलकंठ महंत,रोशन लाल भारद्वाज मौजूद थे।

Share Now

Leave a Response