+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, October 22, 2024
Uncategorized

विप्र एवं दिशा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कंप्यूटर साइंस एवं टेक्नोलॉजी पर नेशनल सेमिनार का कल होगा, शुभारंभ

103views
Share Now

रायपुर :. छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला ,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय तथा दिशा कॉलेज रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 28 जून “इमर्जिंग एरिया इन कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय नेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया है।
तीन दिवसीय नेशनल सेमीनार का उदघाटन समारोह कल 26 जून को कमोडोर अजय बिसेन (भूतपूर्व, इंडियन नेवल ऑफिसर) मुख्य अतिथि, प्रोफेसर डॉ . गिरीश कांत पांडेय (पूर्व कुलसचिव पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ) की गरिमामय अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित कीनोट स्पीकर एवं विषय विशेषज्ञ मनीष दुबे (आईटी एडवाइजर तथा क्लाउड एक्सपर्ट जॉर्जिया अमेरिका) का व्याख्यान होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी ने बताया कि 26 से 28 जून तक आयोजित नेशनल सेमिनार के उदघाटन समारोह के बाद प्रथम दिवस प्रथम सत्र में महाराजा अग्रसेन कॉलेज रायपुर के व्याख्याता अनुराधा दीवान हेल्थ इनोवेशन टेक्निक विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेगी।
प्रथम दिन की द्वितीय सत्र में पुष्कर दुबे (विभागाध्यक्ष प्रबंध विभाग पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी बिलासपुर) का ऑनलाइन लेक्चर एप्लीकेशन इन एआई विषय पर होगा।

Share Now

Leave a Response