रायपुर:गृह मंत्री अमित शाह ने आज पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात पंडवानी गायिका उषा बारले से मुलाकात की।उन्होंने कहा पंडवानी गायन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने का काम किया है। उषा बारले न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने“संपर्क से समर्थन” कार्यक्रम के तहत उषा बारले से भेंट कर पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल में भारत द्वारा हर क्षेत्र में अर्जित अभूतपूर्व उपलब्धियों को उनसे साझा किया।