नई दिल्ली:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया और जीत के बीच विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी खड़ी थी.
भारत ने लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में हार झेली है. दो साल पहले न्यूज़ीलैंड ने फ़ाइनल में भारत को हराया था.कोहली और रहाणे ने चौथे दिन टॉप ऑर्डर के तीन विकेट गिरने के बाद 71 रन जोड़ दिए थे. भारत के सामने जीत के लिए लक्ष्य 444 रन का था लेकिन आखिरी दिन टीम को 280 रन ही बनाने थे.रहाणे का संघर्ष जारी था. उन्होंने केएस भरत के साथ छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े मैच बचाना इस जोड़ी के लिए आसान नहीं था.रहाणे 46 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. शार्दुल ठाकुर खाता भी नहीं खोल पाए.इसके बाद भरत भी नहीं टिके. वो 23 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर आउट हुए. लॉयन ने मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर भारत की दूसरी पारी 234 रन पर समेट दी.पहली पारी में फॉलोआन टालने वाले रहाणे और कोहली ने चौथे दिन जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की थी, टीम इंडिया के कई उत्साही समर्थक मैच बचाने की चर्चा से आगे बढ़कर जीत की अटकल तक लगाने लगे थे