रायपुर: 6 से 11 जून तक राँची में चल रही राष्ट्रीय सबजूनियर व जूनियर (बालक व बालिका) पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अजय कुमार ने जूनियर 53 किलो वर्ग में 2 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाया है ।
पॉवर जिम, भिलाई के खिलाड़ी तथा भिलाई इस्पात संयंत्र की तरफ़ से राज्य टीम में चयनित अजय कुमार द्वारा राँची में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ एवं छत्तीसगढ़ के समस्त पॉवर लिफ़्टरों की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ । अभी तीन दिनो का इवेंट बाक़ी है जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश करेंगे । बालक टीम के कोच संतोष कुमार एवं बालिका टीम की कोच अंतरराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर संतोषी माँझी का छत्तीसगढ़ टीम में सहयोग सराहनीय है । अजय कुमार की प्राप्त इन उपलब्धियों पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई संदेश भेजा है ।उल्लेखनीय है कि राँची में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में किया जाएगा ।