रायपुर:सगठन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय तिवारी द्वारा जिला शाखा रायपुर के अध्यक्ष पद का निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है।
एक जानकारी में अजय तिवारी ने बताया है कि छतीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी सघ पंजीयन क्रमांक 249 के जिला शाखा अध्यक्ष पद के निर्वाचन कार्यक्रम एवं निर्वाचन अधिसूचना, दिशा निर्देश की घोषणा सघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय तिवारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक जाधव द्वारा जारी किया गया । जिला शाखा अध्यक्ष का निर्वाचन 31 मई 2023 तक किये गये सदस्यता के आधार पर तैयार मतदाता सूची पर किया जावेगा ।मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन 5,6,2023 एव अंतिम प्रकाशन6,6,2023 प्रत्याशी द्वारा नामंकन 7,6,2023को जमा किया जावेगा उसी दिन दावा आपत्ति आमंत्रित कर निराकरण कर वैद्य प्रत्याशी का प्रकाशन कर दिया जावेगा दिनांक 14,6,2023 समय प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक मतदान एवं उसी दिन मतदान के तत्काल बाद मतगणना कर विधि पूर्वक निर्वाचित रायपुर जिला शाखा अध्यक्ष की घोषणा कर दी जावेगी । सघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय तिवारी ने बताया कि जिला अध्यक्ष के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक प्रस्तावक को सघ का सक्रिय/आजीवन सदस्य होना अनिवार्य है।निर्वाचन कार्यक्रम का स्थल सघ के गौरव पथ स्थित कर्मचारी भवन रायपुर से सम्पादित होगा ।