+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेश

श्रीराम-लक्ष्मण और माता सीता को गंगा पार कराते निषाद राज कराते निषाद राज की शिवनाथ नदी के किनारे बसे तुलसी में स्थापित है यह आकर्षक मूर्ति

121views
Share Now

रायपुर:छत्तीसगढ़ में हर जगह प्रभु श्रीराम के दर्शन होते हैं। रामायण के प्रसंग पर आधारित ग्राम तुलसी में शिवनाथ नदी के किनारे बनाई गई आकर्षक मूर्ति में निषाद राज प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता को गंगा पार कराते नजर आते हैं। इन्हें देखकर हमें रामायण काल में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता को वनवास काल के दौरान निषाद राज द्वारा नदी पार कराने की गाथा ताजा हो जाती है। इस मूर्ति की तुलना उत्तरप्रदेश के श्रृंगलेरपुर से की जाती है।
ग्राम तुलसी को राज्य सरकार द्वारा पर्यटक गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है।

Share Now

Leave a Response