+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
प्रदेशदेश

27 से 29 मई 2023 त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा यज्ञ तथा शतचण्डी यज्ञ का आयोजन:डॉ. इन्दुभवानन्द महाराज

204views
Share Now

रायपुर: शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला  में 27,28 व 29 मई को एक साथ दो दो पीठों के आचार्यों का दर्शन  ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज का दर्शन पूजन तथा उनके मुख से निकलने वाली अमृतवाणी का लाभ मिलेगा।यह जानकारी देते हुए शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ. इन्दुभवानन्द महाराज ने कहा कि चतुष्षष्टियोगिनियो का दर्शन (जो छत्तीसगढ़ की धरा पर प्रथम बार) नवनिर्मित गणेश मंदिर की प्रतिष्ठा हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा तथा भैरव मंदिर की प्रतिष्ठा का दर्शन एक साथ होने जा रहा है।उन्होंने कहा कि 27 मई से 29 मई 2023 त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा यज्ञ तथा शतचण्डी यज्ञ का भी आयोजन है।

शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ. इन्दुभवानन्द महाराज ने कहा कि सभी भक्तजनों को 27 मई से 29 मई 2023 तक उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेते हुए जीवन को आध्यात्मिक उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहिए।

 

‌‌

Share Now

Leave a Response