रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने झीरम मेमोरियल पहुंचे। उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की।मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।मुख्यमंत्री ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने शपथ दिलाई।मुख्यमंत्री ने कहा झीरम घाटी की घटना को घटित हुए दस बरस हो गये। हर साल हम लोग झीरम के शहीदों को नमन करते है।जब भी 25 मई आता है हम सब का दिल भर जाता है। जो बच गए उन्होंने घटना को अपनी आंखों से देखा। वे बताते थे कि घटना कितनी भयावह थी।
इस घटना में शहीद हुए नेताओं ने परिवर्तन की बात कही थी। जिसका शुभारंभ सरगुजा से हुआ था । हमारे नेता कहते थे कि किसानों, आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना है। परिवर्तन का संकल्प लेने वाले हमारे सभी बड़े नेता हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने झीरम में अपनी शहादत दी है।

ब्रेकिंग
- आज 30 अप्रैल को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक
- मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की दी, शुभकामनाएं
- विशेष लेख : सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान विशेष लेख नसीम अहमद खान
- नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में योगेश तिवारी हुए, शामिल
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट परिवहन विभाग के अलावा बाहर भी लगाने की छूट दिया जाये:कांग्रेस