+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
Uncategorized

पीडब्ल्यूडी में प्याज के छिलकों की तरह निकल रहा भ्रष्टाचार -नवीन अग्रवाल

159views
Share Now

 

डोंगर गॉव:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा ज़िलाध्यक्ष टिंकु देवांगन युवा सचिव अनिल सिन्हा सचिव अमित सिन्हा युवा उपाध्यक्ष विनोद पुराम सौरभ ठाकुर अनिमेष मेश्राम रॉबिन सायमान आदि रजक बँटी चौहान अविनाश चौहान गोल्डी यादव मनीष साहू लेमन साहू सौरभ माली श्रवण चंद्रवंशी देव चंद्रवंशी हेमंत साहू जागेश्वर गोंड पिलेश्वर वर्मा पोकेश्वर कंवर प्रशांत कंवर नागेश्वर कौंसिक अशोक कंवर खोमन भोलाराम ने लोक निर्माण विभाग का घेराव कर अनूठा प्रदर्शन करते हुए कार्यपालन अभियंता के अनुपस्थित रहने पर उनकी तस्वीर को सामने रखकर प्रकट होने के लिए हवन किया और तस्वीर को बेशर्म के फूल चढ़ाएं एवम् जमकर नारेबाजी करते हुए नवीन अग्रवाल ने कहा की लोक निर्माण विभाग में प्याज के छिलकों की तरह परत दर परत भ्रष्टाचार निकल रहा है लेकिन विभाग के बेशर्म अधिकारी ठेकेदारों की गुलामी करके अपना कमीशन बनाने में व्यस्त हैं।नवीन ने बताया उनके द्वारा मोहला मानपुर में करोड़ों की लागत से बनी टोहे से पलारझारी और खड़गांव-पल्लेमाड़ी-जक्के सड़क निर्माण की शिकायत पूर्व में भी की गई थी मगर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
नवीन ने बताया कंक्रीट का मिक्स डिजाइन विभाग में 29/12/2021 को प्राप्त हुआ है। किंतु संबंधित सब इंजीनियर द्वारा M-20 एवं M-25 के कार्यों का मूल्यांकन 15/06/2021 को माप दर्ज कर दिया गया है। जबकि मिक्स डिजाइन विभाग में आया ही नही तो किस आधार पर माप दर्ज किया गया। इससे साफ होता है कंक्रीट कार्य में बड़ा घोटाला हुआ है और ड्राइंग में 2.0 मीटर पुलिया के स्लैब की मोटाई 240mm दी गई है जबकि माप पुस्तिका 2.0 मीटर पुलिया के स्लैब की मोटाई 250mm दर्ज की गई है। इसी प्रकार 2.0 मीटर पुलिया के स्लैब की मोटाई 300mm दर्ज किया गया है। मिट्टी कार्य की मात्रा 1850.513 घन मीटर (कटिंग) एवं 16827.663 घन मीटर (फीलिंग) दर्ज है। जबकि वही माप पुनः दर्ज कर मिट्टी कार्य की मात्रा 27546.153 घन मीटर दर्ज कर लगभग 10,000 घन मीटर गुणित 176 प्रति घन मीटर के हिसाब से 17 लाख 60,000 रुपए का गबन किया गया है।इस प्रकार से विभाग के अधिकारीयो ने मिट्टी कार्य और कंक्रीट कार्य में ठेकेदार को ज्यादा भुगतान कर लाभ पहुंचाया गया है और घोटाला किया गया है।
दोनो ही सड़को में लाखो का घोटाला हुआ है जिसकी जांच और कार्यवाही नही होने पर जनता कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करते रहेगी आंदोलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Response