
रायपुर :जगदलपुर के बाद पाटन में भरोसे का सम्मेलन करेंगे.राजीव जी के नाम पर चलने वाली योजना को वितरित करेंगे.महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी का लोकार्पण करेंगे.भाजपा के लाभार्थी अभियान पर मुख्यमंत्री ने कहा जो महँगा पेट्रोल डीजल ख़रीद रहे, गैस ख़रीद रहे महंगाई से जूझ रहे। या जो GST से जूझ रहे उनके पास जाएँगे?कर्नाटक पर कहा UK में तीन CM बदले , UP में एक को राज्यपाल बनाए बाक़ी आठ दिन लगे, गुजरात में भी यही हुआ.अमित शाह पर कहा गुजरात ने अनेक विभूति दी , दो महापुरुष को सब जानते है, गांधी और पटेल।
वर्तमान में दो महापुरुष हुए है दो ख़रीदने वाले दो बेचने वाले।भाजपा कार्यक्रम को आयोजित करके भूलने पर कहा पैकरा और अरुण साव में कोई अन्तर नहीं है।।PSC नार्को जाँच पर मुख्यमंत्री ने कहा इनके पास कोई काम नही है, यदि कोई तथ्य है तो बताइए जाँच कराएँगे,दस हज़ार गौठान है और चुनाव में चार महीने बचे है कहा कहा जाएँगे।झिरम पर ज़्यादा लोगो को पकड़ने की ज़रूरत नहीं है जो शीर्ष में थे उनको पकड़ लो सब सामने आ जाएगा।