नई दिल्ली:स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अहमदाबाद में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। उन्होंने आह्वान किया आइये, हम सभी मिलकर एक स्वच्छ और स्वर्णिम भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
गृह मंत्री ने कहा मोदी जी ने समाज की अनेक समस्याओं को जनआंदोलन बनाया है, जिसमें स्वच्छता सर्वप्रथम है। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को जनभागीदारी की शक्ति से सींचकर मोदी जी ने गांधी जी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ के मंत्र को चरितार्थ किया है। उनकी प्रेरणा से हर भारतीय स्वच्छता को जीवनचर्या का अभिन्न हिस्सा बना कर देश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है।