रायपुर: ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरुपानन्द सरस्वती महाराज का पावन जन्म शताब्दी वर्ष 18 सितम्बर को शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए शंकराचार्य आश्रम के धर्मेंद्र महाराज ने बताया है कि ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती महाराज का पावन जन्म शताब्दी समारोह ब्रह्मचारी डांoइन्दुभवानन्द महाराज के सानिध्य में 18 सितंबर को प्रातः काल 6 बजे मंगला आरती, 8 बजे से श्री सिद्धेश्वर महादेव का अभिषेक,10:30 भगवती राजराजेश्वरी ललिता प्रेमाम्बा महारानी की श्रंगार आरती,11 बजे से श्री गुरु पूजन,11:15 से श्री चक्र पूजन एवं फलों से अर्चन।। 12:30 भोग एवं भंडारा।।समारोह में श्रद्धालुजन सम्मिलित होंगे।