+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
Uncategorized

रक्षाबंधन के अवसर पर निशुल्क आंख व कान जांच शिविर: योगेश तिवारी की ओर से शिविर में दवाई व चश्मा का होगा, निशुल्क वितरण

160views
Share Now

बेमेतरा:रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा स्थित मां चंडी मंदिर प्रांगण में 27 अगस्त को निशुल्क आंख व कान जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर का आयोजन किसान नेता योगेश तिवारी व महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में होगा । इस शिविर में वातानुकूलित एंबुलेंस में लगी मशीनों से विशेषज्ञों के द्वारा निशुल्क आंख और कान की जांच की जाएगी । जिसमें जरूरतमंद मरीजों को दवाई, चश्मा और कान की मशीन का वितरण किया जाएगा । शिविर में मरीजों की बीपी व शुगर जांच कर जरूरतमन्दों को निशुल्क दवाई का वितरण किया जाएगा  । शिविर में संस्था के पदाधिकारी लोकेश कांवरिया अंतर्राष्ट्रीय महासचिव, अशोक जैन प्रदेश अध्यक्ष, मोतीलाल ओसवाल अध्यक्ष रायपुर शाखा, नवनीत झा सचिव रायपुर शाखा, संजय गिड़िया कोषाध्यक्ष रायपुर शाखा, धर्मेंद्र जैन डायरेक्टर आई केयर, नरेंद्र लुनिया डायरेक्टर आई केयर उपस्थित रहेंगे ।

3 महीने के भीतर दूसरी बार निशुल्क शिविर का आयोजन

किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि 27 अगस्त को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित होगा । उनका उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से आम जनता और गरीबो की सेवा करना है । गरीब परिवार के लोग बड़े हॉस्पिटलों में इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते । ऐसी स्थिति में इलाज के बिना उनकी बीमारी बढ़ने लगती है । इसलिए क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसका लाभ ले सके । गौरतलब हो कि किसान नेता की ओर से 27 मई को बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था । यहां जिले भर से भारी तादाद में मरीजों के पहुंचने के कारण सबका इलाज संभव नहीं हो पाया इसलिए रक्षाबंधन के पावन अवसर पर दोबारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

Share Now

Leave a Response