+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, September 17, 2024
शहर

साइंस कॉलेज, के रक्षा अध्ययन विभाग में “कारगिल विजय दिवस” के उपलक्ष्य में समारोह

111views
Share Now

रायपुर:साइंस कॉलेज,  के रक्षा अध्ययन विभाग में आज दोपहर “कारगिल विजय दिवस” के उपलक्ष में समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में प्रो प्रवीण कडवे द्वारा कारगिल युद्ध की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। संस्कृति ठाकुर, मालविका नायक एवं नीलम दुबे द्वारा विभिन्न विषयों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। अंतिम वक्ता के रूप में प्रो गिरीश कांत पांडेय ने कारगिल युद्ध के दौरान की अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम स्वागत गीत हर्षिता सिंह और काजल साहू की प्रस्तुति रही तथा कार्यक्रम के मध्य राघव स्वर्णकार, दीक्षा दुबे, पवन सोनी और देवेश साहू द्वारा देश भक्ति गीत का संगीतमय प्रस्तुति किया। धन्यवाद ज्ञापन देवा जोशी द्वारा प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन मनीष पटेल ने किया। कार्यक्रम का प्रबंधन सूरज पराते ने पूर्ण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ पी सी चौबे के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शोधार्थी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी के द्वारा कारगिल युद्ध में सभी जवानों को ससम्मान और आदर के साथ नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Share Now

Leave a Response