+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
शहर

कुएं ने बदल दी डोकाल के जोहन राम की दशा और दिशा

108views
Share Now

धमतरी :गांव के लिए कुएं का होना कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व में लोग जब भी कभी कोई नयी बस्ती या गांव बसाते थे तो सबसे पहले आस-पास जमीन में मीठे जल का स्त्रोत का पता लगाते थे।  लोग पशुओं और निस्तारी के लिए तालाब का भी निर्माण करते थे। आज भी ग्रामीणों के लिए कुंआ और तालाब दिनचर्या का अटूट हिस्सा होता है।  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में भूजल संरक्षण एवं आजीविका साधन को ध्यान में रख कुंआ का निर्माण कर हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत डोकाल के आश्रित ग्राम खाड़ादाह निवासी श्री जोहन का महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कुंआ निर्माण से जीवन में बदलाव आया। उनका पारिवारिक व सामाजिक जीवन का स्तर भी ऊंचा उठा। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 में योजना के तहत निजी भूमि में सिंचाई कुंआ निर्माण कर वर्षों का अधूरा सपना पूरा किया।

Share Now

Leave a Response