
कोकराझार (असम): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अखिल बोडो छात्र संघ (एबीएसयू) के 57वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया।
गृह मंत्री ने कहा, ” एक जमाना था जब उन्माद, उत्पाद और अलगाववाद की बात होती थी आज शिक्षा, विकास और उद्योग की बात होती है। बोडो लैंड के विकास के लिए भारत और असम सरकार ने 1500 करोड़ रुपए आवंटित करने का काम किया है।”