रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय कवर्धा में आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में रायपुर सेक्टर की टीम ने विजेता का खिताब जीता।
रायपुर सेक्टर की टीम ने सरगुजा सेक्टर की टीम को 25 – 22, 23- 25 ,तथा 25-20 से दो सेट से पराजित किया।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 6 विश्वविद्यालय की टीम का चयन भी किया गया।
गुरु घसीदास विश्वविद्यालय,सरगुजा विश्वविद्यालय,
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय,की टीम का चयन इस प्रतियोगिता में किया गया है । विजय शर्मा कीड़ाधिकारी महंत कॉलेज रायपुर टीम के प्रबंधक व राजेश सोमवंशी कोच थे।रायपुर सेक्टर टीम के विजय होने पर डॉ. मेघश तिवारी प्राचार्य विप्र महाविद्यालय एवं डॉ देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत कॉलेज ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री
- गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी, शामिल
- वीर साहिबजादों की शहादत पूरे समाज के लिए है प्रेरणादायी – राज्यपाल
- बैठक स्थल पर लगे भारत के मानचित्र को लेकर भाजपा मिथ्या प्रचार कर रही:कांग्रेस
- महंत कालेज में मनाया गया वीर बाल दिवस, शहादत को किया, नमन