रायपुर:गुरूकुल खेल मैदान गौरेला में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस शालेय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों सभांग बस्तर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के स्कूली खिलाड़ियों के मध्य जिमनास्टिक, ताइक्वांडो और क्रिकेट की स्पर्धाएं 14 से 17 अक्टूबर तक होंगी। प्रतियोगिता में 505 खिलाड़ी एवं कोच भाग ले रहे हैं। जिमनास्टिक की स्पर्धा में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका, ताइक्वांडो में 14, 17 एवम 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं और क्रिकेट में 14 वर्ष के बालक हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सुशासन ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में उठाया ऐतिहासिक कदम
- राष्ट्रपति ने कोंडागांव की बेटी हेमबती नाग को “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से किया, सम्मानित
- महिलाओं का बढ़ा आत्मसम्मान महतारी वंदन योजना से
- नैसर्गिक सुंदरता के लिए विख्यात जशपुर के मयाली और मधेश्वर पहाड़ की देश-दुनिया में बनी अलग पहचान
- लखपति दीदी बनने की कहानी, कृष्णा सिंह की जुबानी