बेमेतरा: नगर पंचायत कुसमी स्थित ठाकुर तालाब पारा में बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा एक रंगारंग डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
योगेश तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देते हैं। उन्होंने बाल गणेश उत्सव समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का यह एक सशक्त माध्यम है।
योगेश तिवारी ने अपने वक्तव्य में बच्चों और युवाओं को मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि वे आत्मविश्वास और टीमवर्क भी सीखते हैं। तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि बाल गणेश उत्सव जैसे आयोजनों से सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद मिलती है।कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथियों के रूप में नंदकुमार यादव (अध्यक्ष), देवा साहू, दिनेश यादव, दीपक यादव, टेकराम साहू, बसंत साहू, मनहरण, कैलाश साहू, ओमकार साहू, सतीश साहू, परमेश्वर साहू, आत्मा साहू, सोनू साहू, संतोष साहू, और भोजेंद्र साहू उपस्थित रहे।समारोह में प्रतियोगियों ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों और अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। साथ ही सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और आयोजन समिति की सराहना करते हुए इसे हर साल बड़े स्तर पर आयोजित करने का सुझाव दिया।