दिल्ली:छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन को सुगम और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम-ई-बस सेवा योजना के तहत 240 ई-बसों को मंजूरी दी है। जिसके तहत रायपुर को 100, दुर्ग- बिलासपुर को 50-50 और कोरबा को 40 बसें मिलेगी। इन बसों की सुविधा से न केवल यातायात की सुविधा में सुधार होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।यह जानकारी देते हुए, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा उनके नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण पहल संभव हो सकी है।