+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
शहर

सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में तीन दिनों तक मनाई जाएगी, गोस्वामी तुलसी दास जन्मोत्सव

75views
Share Now

बेमेतरा:सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में आज से तीन दिनों तक  गोस्वामी तुलसी दास जन्मोत्सव जिला मानस संघ के सयुक्त तत्त्वावधान में मनाई जाएगी। श्रावण शुक्ल सप्तमी को गोस्वामी तुलसी दास का जन्म हुवा था और इस दिन को लेकर खासकर रामायण से जुड़े मानस पथीको को बेसब्री से इंतजार रहता है । ऐसे में जिला मानस संघ बेमेतरा एवम सपाद लक्ष्मेश्वर धाम के सयुक्त तत्तवावधान तीन दिवसीय श्री तुलसी जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है ।।
जिसमे जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों मानस मंडलियों का चयन किया गया है 09 से 11 अगस्त तक चलने वाले इस विराट आयोजन छ ग के मानस दर्शन जैसे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की आने की संभावना बनी हुई है कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर लिया गया है जिला अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने बताया की कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग अलग दिवसो में प्रभारी की नियुक्ति किया गया है प्रथम दिवस जिसमे संतोष शर्मा चेतन साहू राजेश सिन्हा जी है कल ठीक 10 बजे श्रद्धेय दण्डी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानन्दः सरस्वती  महाराज सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा एवम प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि राजकुमार ताम्रकार,अध्यक्षता बिहारी लाल यादव ,विशेष अतिथि  राजेश वैष्णव , महराज दीन धीवर, मदन सिंहा ,तोरन नायक, ईश्वर सिन्हा , महेंद्र चौहान ,उत्तम साहू एवम उपस्थित वरिष्ट पदाधिकारियों के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया जाएगा तत्पश्चात जिलें से चयनित अबोध मानस मण्डली रनबोड़ (नवागढ़),
रामदास मानस परिवार लावातरा खंडसरा,
तुलसी मानस मण्डली सलधा,
वासुदेव मानस परिवार सोनचिरैया,
शीतला पुरवईया मानस मण्डली बाधूल,
सत्संग मानस परिवार ग्राम बेरा,
जय महामाया मानस परिवार- सिलघट (पतोरा),
प्रभात मानस परिवार पतोरा , की सांगीतिक प्रस्तुति होगी कार्यक्रम की विशिष्टता को लेकर संचालन का दायित्व लखन वर्मा पीपरभट्ठा ,दिलीप जयसवाल नवागढ़, महेंद्र चौहान साजा को दिया गया है यह जानकारी विष्णु  के संग छगन साहू  ने दी है।

Share Now

Leave a Response