+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, September 17, 2024
शहर

पूरे आत्म विश्वास, लगन और ईमानदारी से प्रशिक्षण की प्रत्येक गतिविधि सीखें -कलेक्टर अनुराग पाण्डेय

94views
Share Now

बीजापुर:कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पहुंचकर प्रशिक्षु युवाओं को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने पूरे आत्मविश्वास, लगन और ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण में भाग लेने एवं हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहने की समझाइस दी।

जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय युवाओं को उद्यमिता विकास से जोड़कर उनके आर्थिक स्थिति को सुदृृढ़ करने का अभिनव पहल किया है। कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में यह प्रशिक्षण का दूसरा चरण है। पूर्व में प्रथम चरण में 40 आदिवासी युवा उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण ले चुके हैं। यह द्वितीय चरण का प्रशिक्षण है जो 23 जुलाई से 02 अगस्त तक संचालित होगा जिसके अर्न्तगत 04 दिवस का प्रशिक्षण नेशनल इन्स्टीट्यूट फार माइक्रो स्माल एण्ड मिडियम इंटरप्राईजेस हैदराबाद में सम्पन्न होगा।

Share Now

Leave a Response