रायपुर:बी आर अम्बेडकर भवन, बैकुण्ठ धाम, भिलाई में 15-17 जून 2024 को आयोजित तीन दिवसीय राज्य जूडो प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में दुर्ग जिला जूडो संघ द्वारा संपन्न सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर जूडो प्रतियोगिता 2024 का पुरूस्कार वितरण सह समापन समारोह परमिंदर सिंह ग्रेवाल (महासचिव बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन) के मुख्य आतिथ्य में, रिमी थॉमस (जोनल प्रतिनिधि ऑफिसर एसोसिएशन) की अध्यक्षता तथा बशीर अहमद खान (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), छ ग प्रदेश जूडो संघ के अरुण कुमार द्विवेदी (अध्यक्ष) एवं शंभू राम सोनी (महासचिव), ए त्रिनाथ राव (पूर्व थाना अध्यक्ष), आर पी शर्मा तथा आरोग्यं अस्पताल के मार्केटिंग हेड हेमंत यादव के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जिला जूडो संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन ने छ ग प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी महासचिव शम्भू सोनी की ओर से देते हुए आगे बताया कि सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2024 में 24 स्वर्ण, 19 रजत और 12 काँस्य पदक सहित कुल 54 पदक जीत कर “”दुर्ग जिला”” ओवरऑल चैंपियन बना।17 स्वर्ण, 06 रजत और 03 काँस्य सहित कुल 26 पदक जीत कर “”बिलासपुर जिला”” फर्स्ट रनर अप बना।06 स्वर्ण, 11 रजत और 13 काँस्य सहित कुल 30 पदक जीत कर बलोदा बाजार भाटापारा जिला सेकेण्ड रनर अप बना।रायपुर जिले को 06 स्वर्ण, 04 रजत और 09 काँस्य सहित कुल 19 पदक प्राप्त हुए और चतुर्थ स्थान पर संतोष करना पड़ा।