+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
देश

प्रधानमंत्री नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को करेंगे

172views
Share Now

नई दिल्ली:लोकसभा सेक्रेटेरियट के बयान में कहा गया है कि नया संसद भवन बन कर तैयार हो चुका है और यह आत्म निर्भर भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है.नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया गया है.लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गुरुवार को पीएम मोदी से मिलकर उन्हें नव निर्मित संसद भवन के उद्घाटन के लिए निमंत्रित किया. मार्च में पीएम मोदी ने नई इमारत का दौरा किया था और निर्माण मज़दूरों से भी मुलाक़ात की थी.नए संसद  में कार्यालयों और कांफ्रेंस रूम के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है.इसमें लाइब्रेरी, कमेटी रूम, भोजन कक्ष बने हैं और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इमारत में एक विशाल कॉन्स्टीट्यूशन हॉल और सांसदों के लिए लाउंज भी बनाए गए हैं. भवन में तीन गैलरियों को भी जगह दी गई है. एक गैलरी में टेक्सटाइल से संबंधित है. एक अन्य गैलरी में केंद्र शासित राज्यों समेत सभी राज्यों के प्रातिनिधिक ऐतिहासिक इमारतों को दर्शाया गया है.नई संसद में लोकसभा और राज्य सभा के मार्शल के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया है.

Share Now

Leave a Response