नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में एआई के इस्तेमाल को लेकर चेताया है. देशवासियों से अपील है कि फेक वीडियो नजर आते ही पुलिस और हमारी पार्टी को जानकारी दो, कानून कार्रवाई होगी और उनको सबक सिखाया जाएगा.उन्होंने कहा, ‘AI का इस्तेमाल करके मेरी ही आवाज में सोशल मीडिया में भद्दी-भद्दी चीज़ें डाल रहे हैं.टेक्नॉलॉजी का दुरुपयोग करके चुनाव हार चुके लोग और मैदान छोड़ चुके लोग फेक वीडियो बना रहे हैं.’
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- सेंटपॉल स्कूल के 1978 -83 बैच के छात्रों ने स्कूल पहुंच कर याद किये, अपने पुराने दिन
- सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर धान उपार्जन केंद्रों में किसान सम्मान कार्यक्रम का हुआ, आयोजन
- धान खरीदी के एवज में 13.19 लाख किसानों को 14059 करोड़ रूपए का भुगतान
- महतारी वंदन: महिलाओं की सूझ-बूझ से 14 हजार रूपए एकमुश्त
- वन अग्नि रोकथाम एवं प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित