मुंबई:रोहित शेट्टी कि बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन कि शुटिंग शुरू। हाल ही में रोहित शेट्टी ने पूजा-अर्चना के साथ फिल्म कि शुटिंग की। फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज हो गया हैं जिसमें दीपिका पादुकोण पुलिस की वर्दी में दिख रही हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं सिंघम अगेन कि शुटिंग के लिए अक्षय कुमार और रणवीर सिंह हैदराबाद पहुंच चुके हैं। सिंघम अगेन का सेट हैदराबाद में लगाया गया हैं और हैदराबाद में अजय देवगन के साथ रणवीर और अक्षय भी शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक हैदराबाद में चार सप्ताह तक फिल्म का शुटिंग होनेवाला हैं। हैदराबाद के शुट में फिल्म का क्लाईमैक्स के अलावा प्रमुख हिस्सा शामिल हैं। क्लाईमैक्स के हिस्से का एक्शन भी हैदराबाद में ही शुट होगा।