
दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, “.हमने सभी हितधारकों को सुना है और उसके आधार पर हमने रिपोर्ट दी है.यह बहुत अच्छा बिल आ रहा है, पारदर्शी बिल आ रहा है। अब वक्फ की संपत्ति का फायदा आम, गरीब मुसलमानों को होगा.मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं कि तुष्टिकरण की राजनीति ना करें। अगर आप गरीब मुसलमानों के साथ हैं, तो आप इस बिल का समर्थन करिए। यह बिल गरीब मुसलमानों के पक्ष में है.वो(विपक्ष) झूठ बोलकर मुसलमानों को गुमराह करना चाहते हैं.”
भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को कल 2 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार-विमर्श और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा।