
Oplus_131072
रायपुर:नगर पालिका निगम रायपुर का प्रथम सम्मेलन का आज बड़े बहुमत के साथ महापौर मीनल चौबे एवं सभापति सूर्यकांत राठौड़ की उपस्थिति में आहूत थी। 60% भारतीय जनता पार्टी पार्षदों की आज पहले सामान्य सभा और बजट सत्र के बावजूद सभापति सूर्यकांत राठौर ने नगर निगम के पुराने सीनियर नेताओं को याद किया और सामान्य सभा में उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया। एवं सीनियर नेताओं का नवनिर्वाचित पार्षदों सहित सदन से उनका परिचय करवाया।
इसी श्रृंखला में पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि नगर निगम में सुभाष तिवारी के कार्यकाल ने हम सबके लिए हमेशा प्रेरणा दायी रहा।मेयर इन काउंसिल के सदस्य के रूप में प्रशासनिक कार्य क्षमता और नेता प्रतिपक्ष के रूप में विपक्ष की दमदार उपस्थिति के लिए पूरे रायपुर नगर निगम एवं रायपुर शहर की जनता सुभाष तिवारी को हमेशा याद करेगी। आज हम सुभाष तिवारी सहित अन्य सभी का परिचय और अभिनंदन इसलिए भी कर रहे हैं कि नवनिर्वाचित समस्त पार्षद नगर निगम में इसी प्रकार इन अनुभवी नेताओं के समान उनसे प्रेरणा लेकर अपना भी स्थान तय करें । इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा पूर्व सभापति और मेयर प्रमोद दुबे पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष लोकेश कावड़िया का भी स्वागत और अभिनंदन किया गया।