
रायपुर:छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में रायपुर जिला जूड़ो संघ एवँ आंध्रा एसोसिएशन रायपुर द्वारा एक दिवसीय अस्मिता जूडो सिटी लीग 2024 – 25 प्रतियोगिता कल 29 मार्च को आयोजित की जा रही है।
अस्मिता लीग आयोजन जिला जूडो संघ रायपुर के अध्यक्ष एवँ प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त सचिव अनीस मेमन, छ ग प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी एवँ महासचिव शम्भू सोनी ने कहा यह प्रतियोगिता खेलो इण्डिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के तत्वावधान में होगी। जूडो लीग में केवल बालिकाओं के लिए 31 विभिन्न वजन समूहों में आयु वर्ग अनुसार मुकाबले होंगे।
छत्तीसगढ़ के चार शहरों में इस लीग का आयोजन हो रहा है जिसमे बिलासपुर और दुर्ग में आयोजन हो चुका है अब 29 मार्च को रायपुर और 30 मार्च को जगदलपुर में अस्मिता जूडो सिटी लीग आयोजित होगी।
अनीस मेमन ने कहा अस्मिता जूडो सिटी लीग का उदघाटन प्रातः 10.30 बजे गृह निर्माण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुभाष राव के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी स्वामी करेंगे विशेष अतिथि के रुप में सहायक संचालक खेल DPI अनिल मिश्रा और रायपुर खेल अधिकारी DSO आई पी वर्मा एवँ बालाजी विद्या मन्दिर के प्राचार्य होंगे।
समापन एवँ पुरुस्कार वितरण समारोह विधायक पुरन्दर मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वामी करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे।