
दिल्ली:सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा छत्तीसगढ़ देश का एक उभरता हुआ औद्योगिक, आर्थिक और सांस्कृतिक राज्य है। यहां बाल्को, जिंदल, भिलाई स्टील प्लांट, हिंडाल्को, एनएमडीसी, एनटीपीसी जैसे कई बड़े उद्योग स्थापित हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुपलब्धता के कारण निवेश और व्यापारिक संभावनाएँ बाधित हो रही हैं।
आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर हवाई अड्डे को शीघ्र अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने और राज्य के प्रमुख शहरों—बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर एवं जगदलपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार की माँग की। जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुगम हवाई यात्रा का लाभ मिले साथ ही छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति को भी नया आयाम मिलेगा।