रायपुर:बेमेतरा में जिला पंचायत चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कल्पना योगेश तिवारी के निर्वाचन उपरांत किसान नेता तथा वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश तिवारी ने विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की।
भाजपा नेता योगेश तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में बेमेतरा सहित पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव मे भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। योगेश तिवारी ने विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकत कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।