रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के वेटलिफ्टिंग ( महिला ) टीम आज जालंधर के लिए रवाना हुईं।
टीम में 9 महिला खिलाड़ी,कोच तुलसी व टीम के मैनेजर डॉ राजेश जंघेल हैं।
ईस्ट जोन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए टीम में ईशा जंघेल, संध्या साहू,कुमकुम, लक्ष्मी, अंशिका, काजल,चेतना,दिव्या,फाल्गुनी शामिल हैं।
प्रतियोगिता 20 एवम 21 जनवरी को लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित होगा। प्रतियोगिता के आधार पर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए टीम का चयन किया जाएगा। संचालक डॉ रीता वेणु गोपाल,डॉ सी डी आगाशे, डॉ राजीव चौधरी, ने शुभकामनाएं देते हुए ट्रैक शूट प्रदान किए।