रायपुर: .छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित
विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के शिक्षा विभाग विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पवित्र संगम सोमनाथ सिमगा ग्राम लखना मे ऐतिहासिक मंदिर का दर्शन किया।
रमणीय स्थल सोमनाथ में शिवनाथ व खारून नदी संगम का आनंद लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र से परिचित हुए। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा लखना ग्राम में सर्वेक्षण कार्य किया गया । जिससे साक्षरता, आर्थिक स्थिति व लिंगानुपात आधार पर पाठ्यक्रम अंतर्गत प्रोजेक्ट तैयार किया जा सके इस दौरान बालिका शिक्षा तथा पर्यावरण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी किए गए। सर्वेक्षण के दौरान छात्रों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों के शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति से अवगत होते हुए बालिका शिक्षा के लिए सबको प्रोत्साहित किया ।

सर्वेक्षण प्रपत्र भी ग्रामीण परिवार से भरवाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों में प्रदूषण और जिंदगी की तेज रफ्तार के बीच गांव में आकर ही राहत के पल मिलते हैं । इसलिए अगर हमें गांव अच्छा लगता है तो गांव के प्रति भी हमारा कुछ कर्तव्य भी है ।ग्रामीणों को स्वच्छता ,शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना आवश्यक हैं। साथ ही गांव की समस्याओं का समाधान खोजना भी हमारा दायित्व है।
छात्रों द्वारा इस भ्रमण के दौरान सोमनाथ परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजक खेल का भी आयोजन किया गया । जिसमें समूह नृत्य , एकल नृत्य , समूह गान, एकल गान एवं कविता पाठ का आनंद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ,बुजुर्ग और महिलाओं ने भी लिया।