
नई दिल्ली: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है..यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं.यहां जो प्रबंधन है- वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है.”अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ बड़े हनुमान मंदिर में पूजा की।इससे पहले अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ ‘संगम घाट’ पर पूजा की।