रायपुर:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV-C60 के माध्यम से SpaDeX का सफल प्रक्षेपण कर, एक बार फिर भारत का परचम अंतरिक्ष में लहराया है।ISRO ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। ISRO ने अपने नए मिशन पीएसएलवी रॉकेट के जरिए किए जाने वाले अपने ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट’ को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग सोमवार (30 दिसंबर) की रात ठीक 10 बजे श्रीहरिकोटा से की गई। इस मिशन का नाम स्पैडेक्स रखा गया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसरो की पूरी टीम और देशवासियों को हार्दिक बधाई दी!मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत स्पेस डॉकिंग तकनीक में महारत हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन चुका है। यह पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का क्षण है।