रायपुर.: विप्र कला,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय एवं विवेकानंद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय द्वारा “ई कंटेंट डेवलपमेंट विद एक्सेसिबल प्लेटफॉर्म इन वेरियस फैकल्टी ऑफ़ स्टडीज” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय नेशनल वर्कशॉप का उदघाटन समारोह अंचल के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं खगोल विज्ञानी प्रो. एस.के. पांडेय (पूर्व कुलपति, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
हाई ब्रीड मोड में आयोजित विप्र कॉलेज सभागार में
वर्कशॉप के उदघाटन अवसर पर प्रो. एस.के. पांडेय ने कहा कि ई कंटेंट को विद्यार्थी के लिए उपयोगी बनाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है ।हम डिजिटल इंडिया के सही भागीदार तभी होंगे ,जब आवश्यकता के अनुसार ई कंटेंट का उपयोग करना सीख जाएंगे ।यह आज के वक्त की मांग है। विकसित भारत डिजिटल इंडिया से ही संभव है और डिजिटल इंडिया ई कंटेंट के सही उपयोगिता पर निर्भर है।उन्होंने कहा विज्ञान और तकनीक ने बहुत कुछ दिया है ,आज इंटरनेट का जमाना है। पर यह उपयोगी होने के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी के लिए खतरनाक भी है। इसलिए इसके गलत उपयोग से बचते हुए सही उपयोग के लिए विद्यार्थी को मार्ग प्रशस्त करना प्राध्यापकों की जवाबदारी है ।अत: ई कंटेंट डेवलपमेंट विषय पर वर्कशॉप का आयोजन वर्तमान समय में आवश्यकता के अनुरूप है।
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए विप्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि ई कंटेंट डेवलपमेंट से अध्यापकों को अपडेट करने के लिए और वर्तमान समय में शोध के लिए उपयोगी यह कार्यशाला निश्चित ही अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल होगा। इस अवसर पर विवेकानंद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि विचारों का आदान-प्रदान होना चाहिए ।पहले पढ़ने के लिए मटेरियल नहीं था ।भाषा की भी समस्या थी। पर आज डिजिटल युग में हर विषय में ढेर सारे मटेरियल उपलब्ध है ।इसमें विद्यार्थी के लिए कौन सा उपयोगी है और कितना विश्वसनीय हैं, यह ई कंटेंट के विषय में बहुत बड़ी समस्या है ।अतः इस समस्या के समाधान के लिए विषय विशेषज्ञों की मदद से जानकारी प्राप्त होगा तो निश्चित ही प्राध्यापकों और शोधार्थी को लाभ होगा। इसके पूर्व तीन दिवसीय कार्यशाला के कार्यक्रम का विवरण विप्र कॉलेज के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यशाला के संयोजक डॉ. आराधना शुक्ला ने प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह के अंत में आभार प्रदर्शन विवेकानंद कॉलेज के प्रबंध संकाय विभागाध्यक्ष डॉ .अशोक कुमार झा ने किया।
उद्घाटन समारोह के बाद प्रथम तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार पटले (एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ स्टडीज कंप्यूटर साइंस पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर ) ने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ई- कंटेंट के लिए विभिन्न प्लेटफार्म को उपयोग करने की विधि से अवगत कराया ।साथ ही उन्होंने ई कंटेंट एनालिसिस, डिलीवर प्रोसेस और इफेक्टिव बनाने के मेथड से अवगत कराया lदूसरे तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ डॉ .महेश एन. जीवानी( प्रोफेसर एवं हेड डेवलपमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी गुजरात )ने अपने व्याख्यान में ए. आई .के प्रयोग द्वारा इफेक्टिव पीपीटी एवं वीडियो बनाने के मेथड से अवगत कराया। वर्कशॉप का संचालन विप्र कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. निधि श्री शुक्ला ने किया ।अंत में प्रथम दिवस के तकनीकी सत्र का सारांश विप्र कॉलेज वाणिज्य संख्या के विभागाध्यक्ष डॉ .विवेक कुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया। वर्कशॉप में विप्र एवं विवेकानंद महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सहित पंजीकृत शोधार्थी शामिल हुए।
कल 6 दिसंबर शुक्रवार को कार्यशाला के द्वितीय दिवस प्रथम तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ डॉ. आशीष दुबे (सहायक प्राध्यापक विवेकानंद महाविद्यालय रायपुर) का व्याख्यान होगा। दूसरे तकनीकी सत्र में डॉ. विनोद कुमार पटले ( एसोसिएट प्रोफेसर स्कूल ऑफ़ स्टडीज कंप्यूटर साइंस पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) का व्याख्यान होगा ।