रायगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “आज 3 दिसंबर जनादेश दिवस है। जनादेश दिवस पर छत्तीसगढ़ के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई। आज रायगढ़ में 137 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है.
आज पहली बार माताओं ने बटन दबाकर 70 लाख माताओं के खाते में 1000-1000 रुपये भेजे हैं. हम जो रामलला दर्शन योजना चला रहे हैं, उसके माध्यम से 20 हजार से अधिक राम भक्त अयोध्या आकर दर्शन करके लौट चुके हैं। वे सरकार की योजनाओं से खुश हैं.”